Friday, 10 June 2022

9 June 2022 Top Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिट्टी के संरक्षण के लिए ईशा आउटरीच के साथ समझौता किया है ?

 गुजरात📗📗

Q. हाल ही में भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा बना है ?

 महाराष्ट्र📗📗

Q. हाल ही में किस देश में निर्मित सुपर कंप्यूटर फ्रंटियर ने फुगाकू को पीछे छोड़ा है ?

अमेरिका📗📗

Q. हाल ही में तेलंगाना स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है ?

02 जून📗📗

Q. हाल ही में किस देश में भारतीय राष्ट्रीय सेना की वयोवृद्ध सैनिक अंजलाई पोन्नुसामी का निधन हुआ है ?

मलेशिया📗📗

Q. हाल ही में केंद्र ने सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

एस एल थाओसेन📗📗

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पेंशनभोगियों के डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए IPPB के साथ समझौता किया है ?

 तमिलनाडु📗📗

Q. हाल ही में किसे टाइम्स बिजनेस अवार्ड 2022 मिला है ?

रश्मि साहू📗📗

Q. हाल ही में SBI ने वित्त वर्ष 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

 7.5%📗📗

Q. हाल ही में एशिया कप हॉकी 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कौनसा पदक जीता है ?

 कांस्य📗📗

Q. हाल ही में UNICEF के COVAX के तहत कोविड टीकों का शीर्ष प्राप्तकर्ता कौन बना है ?

बांग्लादेश📗📗

Q. हाल ही में किस संस्था ने Tobacco Poisoning Our Planet नामक रिपोर्ट जारी की है ?

 WHO📗📗

Q. हाल ही में गजट रिव्यू द्वारा दुनियां के टॉप 10 शेफ में किस भारतीय शेफ को स्थान दिया गया है ?

 विकास खन्ना📗📗

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है ?

राजस्थान📗📗

Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक कौन बने हैं?

राजेश गेरा📗📗

No comments:

Post a Comment