📒Important One liner
Q – अबूजा किस देश की नई राजधानी है? उत्तर – नाइजीरिया की
Q – जैमेका द्वीप किस सागर में स्थित है? उत्तर – केरेबियन सागर में
Q – हीराकुंड बहुउद्देश्यीय परियोजना किस नदी पर है? उत्तर – महानदी (उड़ीसा) पर
Q – उत्तर-पूर्व सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर – मालेगांव (गुवाहाटी)
Q – थिम्फू’ (Thimhu) किस देश की राजधानी है? उत्तर – भूटान की
Q – पृथ्वी की सारी ऊपरी सतह क्या कहलाती है? उत्तर – लिथोस्फियर (Lithosphere)
Q – यूरोप का कौनसा देश ‘तुलिप पुष्पों’ (Tulip Flpwers) के लिए प्रसिद्ध है? उत्तर – द नीदरलैण्डस (The Netherlands)
Q – राजस्थान का एकमात्र ‘पर्वतीय पर्यटन स्थान’ (Hill Station) के लिए प्रसिद्ध है? उत्तर – माउण्ट आबू
Q – सूर्य पूर्व में उदय होता है और पश्चिम में अस्त होता है, इसका क्या कारण है? उत्तर – पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन (पश्चिम से पूर्व को)
Q – कुदनकुलम किसके लिए प्रसिद्ध है? उत्तर – प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा गृह के लिए
Q – यदि अरूणाचल प्रदेश में सूर्योदय का समय प्रात: 6 बजे हो, तो सौराष्ट्र में सूर्योदय का समय लगभग क्या होगा? उत्तर – प्रात: 8 बजे
Q – भारत के किस क्षेत्र में चाय और कॉफी दोनों साथ-साथ उगाए जाते है? उत्तर – दक्षिण भारत में
Q – नैवेली ताप विद्युत घर किस राज्य में स्थित है? उत्तर – तमिलनाडु में
Q – चांदीपुर किसके लिए जाना जाता है? उत्तर – मिसाइल परीक्षण रेंज के लिए
Q – कौनसा प्राकृतिक प्रदेश ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है? उत्तर – स्टेपी प्रदेश
Q – किस मिट्टी का रंग लौह ऑक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है? उत्तर – लैटराइट मिट्टी का
Q – विश्व का सबसे ऊँचा एंजेल प्रपात किस देश में है? उत्तर – वेनेजुएला में
Q – रांची नगर किस पठार पर स्थित है? उत्तर – छोटा नागपुर पठार पर
Q – भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप कौनसे हैं? उत्तर – नारकोंडम तथा बैरन द्वीप
Q – रेल कोच कहाँ बनाए जाते हैं? उत्तर – कपूरथला और पैराम्बूर में
Q – सिंदरी किसके लिए प्रसिद्ध है? उत्तर – उर्वरक संयंत्र के लिए
Q – हिन्दुस्तान एन्टीबायोटिक्स की उत्पादन इकाई कहाँ स्थित है? उत्तर – ऋषिकेश में
Q – हाइड्रोकार्बनों के स्रोतों की खोज तथा विकास से सम्बन्ध किस संस्था का है? उत्तर – तेल तथा प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन का
Q – भारत की सबसे प्राचीन तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है? उत्तर – दिंगबोई.
No comments:
Post a Comment