Tuesday, 10 May 2022

स्पेशल करेंट अफेयर्स

स्पेशल करेंट अफेयर्स 🔰

▪️"ज़ोया अफ़रोज़" मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021

▪️"ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग  रिस्क इंडेक्स 2021" भारत - दूसरे स्थान पर (शीर्ष पर चीन )

▪️"26 अगस्त 2021" मदर टेरेसा की 111वीं जयंती...,
मदर टेरेसा को नोबेल पुरस्कार---1979
मदर टेरेसा को भारत रत्न--1980

▪️"तेलंगाना" राज्य सरकार द्वारा लाइफ साइंस क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा (20,000 एकड़) औद्योगिक पार्क स्थापित किया जायेगा।

▪️"नियोबोल्ट" देश का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास द्वारा विकसित किया गया।

▪️उत्तर प्रदेश  राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर एवं सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है।

▪️"मेडिजेन" ताइवान का अपना पहला "COVID-19 वैक्सीन" लांच किया।

▪️"उत्तर प्रदेश" राज्य सरकार ने 'हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य' में एक डॉल्फिन रिजर्व खोलने की योजना बनाई है।

▪️"Monk In A Merc" पुस्तक अशोक पनगढ़िया

▪️सोनाली बनर्जी देश के पहली महिला मरीन इंजीनियर

▪️"विश्व मानवतावादी दिवस"--19 अगस्त

"विश्व मानवधिकार दिवस"--10 दिसंबर

▪️सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय अब "वित्त मंत्रालय" का हिस्सा होगा (वित्त मंत्रालय में अब 6 विभाग)..,

सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय पहले "भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय" के अधीन था..!

▪️इजारा- मुगल काल में लगान को ठेके पर देने की प्रथा..!

▪️कर्नाटक के बाद नई शिक्षा नीति लागू करने वाला दूसरा राज्य बना "मध्य प्रदेश

▪️हासिल- मुग़लों के अन्तर्गत भूमि लगान की वास्तविक वसूली

▪️"भावना पटेल" पैरालंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी।

No comments:

Post a Comment