Tuesday, 21 June 2022

Economics Questions & Answer

1. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है :
(A) भारतीय रेलवे
(B) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
(C) भारतीय विद्युत क्षेत्र
(D) भारतीय दूरसंचार तंत्र

उत्तर
भारतीय रेलवे

2. निम्नलिखित में से किस अधिनियम/नीति के तहत बी आई एफ आर की स्थापना की गई थी?
(A) 1980 की औद्योगिक नीति
(B) कंपनी अधिनियम
(C) बीमार औद्योगिक कंपनी अधिनियम
(D) एम आर टी पी अधिनियम

उत्तर
बीमार औद्योगिक कंपनी अधिनियम

3. निम्नलिखित में से वह भारतीय निजी क्षेत्र कम्पनी कौन-सी है जिसका बिक्री पण्यावर्त सबसे अधिक है?
(A) टाटा सन्स
(B) रिलायंस इन्डस्ट्रीज
(C) आई० टी० सी० लि.
(D) हिन्दुस्तान लीवर लि.

उत्तर
रिलायंस इन्डस्ट्रीज

4. कापरिट ऋण किसे दिया गया है?
(A) लिमिटेड कंपनियों को
(B) लिमिटेड व्यक्तियों को
(C) प्रप्राइइटेरी व्यवसायों को
(D) लिमिटेड शैक्षिक संस्थानों को

उत्तर
लिमिटेड शैक्षिक संस्थानों को

5. औद्योगिक निर्गम (एग्जिट) नीति का अर्थ है
(A) विदेशी कंपनियों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करना
(B) व्यावसायिक एककों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बाहर जाने के लिए मजबूर करना
(C) विनिर्माताओं को अपने उत्पादों की लाइन बदलने की अनुमति देना
(D) व्यावसायिक एककों को बंद कर देने की अनुमति देना

उत्तर
व्यावसायिक एककों को बंद कर देने की अनुमति देना

6. निम्नलिखित में से नवरत्न कंपनी पहचानिए :
(A) ICICI बैंक
(B) इन्फोसीज
(C) एचपीसीएल लि.
(D) एयर इंडिया

उत्तर
एचपीसीएल लि.

7. लघु उद्योग के लिए संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की ऊपरी/उच्चतम सीमा वर्तमान में कितनी निर्धारित की गई है?
(A) 35 लाख
(B) 45 लाख
(C) 60 लाख
(D) 1 करोड़

उत्तर
1 करोड़

8. राष्ट्रीय नवीकरण निधि (एन आर एफ) किस प्रयोजन से संस्थापित की गई थी?
(A) ग्रामीण पुनर्निर्माण
(B) सामाजिक सुरक्षा
(C) सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देना
(D) उद्योगों का पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण

उत्तर
सामाजिक सुरक्षा

9. आर्थिक सहायता सरकार द्वारा किसको किया जाने वाला भुगतान है?
(A) उपभोक्ता यूनिट
(B) उत्पादक यूनिट
(C) बैंकिंग यूनिट
(D) सेवानिवृत्त व्यक्ति

उत्तर
उत्पादक यूनिट

10. विपणन-क्षेत्र में यूएसपी (USP)क्या होता है ?
(A) निर्बाध बिजली आपूर्ति
(B) उत्पादन के विश्वव्यापी मानक
(C) यू.एस. कार्यक्रम आधारित
(D) अनन्य विपणन लक्षण

उत्तर
उत्पादन के विश्वव्यापी मानक

11. औद्योगिक ऋण के लिए भारत में शीर्ष बैंक कौन सा है?
(A) RBI
(B) NABARD
(C) ICICI
(D) IDBI

उत्तर
IDBI

12. कम्पनी के डिबेंचरधारी कौन होंगे?
(A) शेयरधारी
(B) ऋणदाता (लेनदार)
(C) ऋणी (देनदार)
(D) निदेशक (डायरेक्टर)

उत्तर
ऋणदाता (लेनदार)

13. एन.टी.पी.सी.एक केन्द्रीय लोक क्षेत्र उद्यम है जो निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) विद्युत
(D) परिवहन

उत्तर
विद्युत

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?
(A) बैकं ऑफ राजस्थान
(B) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(C) कॉर्पोरेशन बैंक
(D) सिटी बैंक

उत्तर
कॉर्पोरेशन बैंक

15. निम्नलिखित में से किसको आधारिक संरचना क्षेत्र में शामिल नहीं किया जाता?
(A) विद्युत उत्पादन
(B) सड़कों का निर्माण
(C) खाद्य उत्पादन
(D) हवाई अड्डों का प्रसार

उत्तर
खाद्य उत्पादन

16. निम्नलिखित भूमि प्रयोगों में से कौन-सा विशेष आर्थिक क्षेत्रों तक सीमित
(A) शैक्षिक संस्थान
(B) मुक्त व्यापार केंद्र
(C) विपणन केंद्र
(D) सूचना प्रौद्योगिकी कपंनियाँ

उत्तर
मुक्त व्यापार केंद्र

17. भारत में पूंजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) इस्पात उद्योग
(C) पर्यटन उद्योग
(D) खेल-कूद के सामन का उद्योग

उत्तर
इस्पात उद्योग

18. एस आई डी बी आई इसका द्योतक है:
(A) स्मॉल इंडस्ट्रियल डिज़ाइंड बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया
(C) स्मॉल इन्नोवेशन डेवलपमेंट बैंकर्स इंस्टिट्यूट
(D) इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंकर इंस्टिट्यूट

उत्तर
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया

19. निम्नलिखित में कौन-सा उद्योग, कच्चे माल पर आश्रित उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(D) पेट्रोलियम परिष्करण-शाला
(C) हल्की इंजीनियरी उद्योग
(D) जहाज निर्माण

उत्तर
चीनी उद्योग

20. सेतुसमुद्रम शिप कनाल परियोजना द्वारा चेन्नई एवं तूतीकोरीन के बीच कितनी दूरी कम हो जाएगी?
(A) 361 नॉटिकल मील
(B) 434 नॉटिकल मील
(C) 243 नॉटिकल मील
(D) 305 नॉटिकल मील

उत्तर
361 नॉटिकल मील

21. भारत किसको बिजली का निर्यात करता है?
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(B) भूटान

उत्तर
बांग्लादेश

22. मनरेगा (MGNREGA) के अन्तर्गत किसी ग्रामीण निर्धन व्यक्ति को अधिकतम कितने दिन तक रोजगार मिल सकता है?
(A) 180 दिन
(B) 120 दिन
(C) 100 दिन
(D) 90 दिन

उत्तर
100 दिन

23. समाचार-पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (RINL) में कितने प्रतिशत सरकार की साझेदारी का विनिवेश किया जाएगा?
(A) 5%
(B) 50%
(C) 10%
(D) 12%

उत्तर
10%

24. सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम का गैर-सरकारीकरण (निजीकरण) कर दिया गया है?
(A) एच.जेड. एल.
(B) सी. एम. सी.
(C) होटल कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
(D) नालको

उत्तर
एच.जेड. एल.

No comments:

Post a Comment