Saturday, 23 April 2022

Current affairs


Current_affairs

•    प्रदूषण स्तर कम करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस अभियान का शुभारंभ किया- हरित दीवाली स्वस्थ दीवाली

•    एशिया पैसिफिक ब्यूटी कांटेस्ट में रनर अप रही सुलतानपुर की प्रतियोगी का नाम है- पाखी

•    हाल ही में जिस मशहूर फोटोग्राफर का 16 अगस्त 2017 को नई दिल्ली में निधन हो गया- एस पॉल

•    वह देश जिसने पाकिस्तान के आतंकी गुट हिज्बुल मुजाहिद्दीन को आतंकवादी संगठन घोषित किया है- अमेरिका

•    प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के लिए जितने करोड़ रुपये तक अतिरिक्त बजटीय संसाधन जुटाने की मंजूरी मिली है- 9020 करोड़

•    हाल ही में आरबीआई ने प्राकृतिक आपदाओं के बाद ऋणों पर प्रथम वर्ष हेतु जितने प्रतिशत ब्याज अनुदान (सरकार द्वारा सब्सिडी) की घोषणा की है- 2%

•    भारत ने ‘पारिस्थितिक तंत्र सेवा सुधार परियोजना’ हेतु जिस वैश्विक संस्थान के साथ अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किये- विश्व बैंक

•    भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की कार्यकारी निदेशक जिसे नियुक्त किया गया- ममता सूरी

•    उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- आईवी सुब्बाराव

•    वह भारतीय शटलर जिसने 17 अगस्त 2017 को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया- लक्ष्य सेन

•    बीएसएनएल ने जिस कम्पनी के साथ साझेदारी करके मोबाइल वॉलेट का शुभारम्भ किया- मोबिक्विक

•    सरकार ने खुदकुशी को बढ़ावा देने वाली जितनी वेबसाइट्स की पहचान की-  23000

•    विशाल सिक्का ने इंफोसिस के मैनेजिंग डायेक्ट (एमडी) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया. इंफोसिस ने उनके स्थान पर जिसको अंतरिम सीईओ और एमडी नियुक्त
किया- यूबी प्रवीण राव

No comments:

Post a Comment

Latest post

BIS Recruitment 2024

BIS Recruitment : BIS Bharti 2024 भारतीय मानक ब्युरो नवीन नोकरी भरती जाहिरात प्रकाशित झाली आहे. या भरती प्रक्रियेमध्ये एकूण 345 रिक्त असणाऱ्...