Friday, 29 April 2022

सामान्य माहिती

1. कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

उतर - लैक्टोमीटर

2. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
उतर - गोदावरी

3. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
उतर - सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश

4. जापान की मुद्रा कौनसी है ?
उतर - येन

5. इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ?
उतर - देहरादून

6. हाइड्रोजन बम्ब किस सिद्धांत पर आधारित है ?
उतर -नाभिकीय संलयन

7. पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
उतर -विटामिन B-3

8. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
उतर - विटामिन D

9. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?
उतर - 36,000 किलोमीटर

10. मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ?
उतर - 37° C या 98.4 F

════════════════════

No comments:

Post a Comment

Latest post

आजचे खूप महत्वाचे करंट अफेअर्स - (प्रश्न & उत्तरे) 20 डिसेंबर 2024

🔖 प्रश्न.1) नुकतेच महाराष्ट्र विधान परिषद सभापतीपदी कोणाची नियुक्ती करण्यात आली आहे ? उत्तर - राम शिंदे  🔖 प्रश्न.2) महाराष्ट्र विधानसभेचे...