Wednesday, 13 April 2022

सामान्य ज्ञान

UPSC सामान्य ज्ञान  | IAS GK
1. भारत का पहला राष्ट्रपति ?

(A) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(B) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद  √
(D) इनमें से कोई नहीं

2. भारत का पहला उपराष्ट्रपति ?

(A) जाकिर हुसैन
(B) डॉ० एस० राधाकृष्णन √
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) इनमें से कोई नहीं

3. भारत का पहला प्रधानमंत्री ?

(A) पंडित जवाहर लाल नेहरू  √
(B) सरदार बलदेव सिंह
(C) जनरल राजेंद्र सिंह जी
(D) इनमें से कोई नहीं

4. भारत का पहला गृह मंत्री ?

(A) वल्लभभाई पटेल √
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जॉन मथाई

5. भारत का पहला रेल मंत्री ?

(A) लाल बहादूर शास्त्री
(B) ललित नारायण मिश्र
(C) बंसी लाल
(D) जॉन मथाई √

6. भारत का पहला रक्षा मंत्री ?

(A) सरदार बलदेव सिंह √
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) इन्दिरा गांधी
(D) जगजीवन राम


7. भारत का पहला वित्त मंत्री ?


(A) जवाहरलाल नेहरू


(B) मोरारजी देसाई


(C) आर० षणमुगम चेट्टी √


(D) प्रणव मुखर्जी


 

8. भारत का पहला विदेश मंत्री ?


(A) लालबहादुर शास्त्री


(B) अटल बिहारी वाजपेयी


(C) गुलज़ारीलाल नन्दा


(D) जवाहरलाल नेहरू √



9. भारत का पहला शिक्षा मंत्री ?


(A) मौलाना अबुल कलाम आजा‌द √


(B) वल्लभभाई पटेल


(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू


(D) सी राजगोपालाचारी



10. पहला भारतीय गवर्नर जनरल ?


(A) जवाहरलाल नेहरू


(B) सी राजगोपालाचारी √


(C) जी० वी० मावलंकर


(D) इनमें से कोई नहीं



11. भारत का पहला मुख्य न्यायाधीश ?


(A) हरिलाल जे कानिया √


(B) एम पतंजलि शास्त्री


(C) मेहरचंद महाजन


(D) बी के मुखर्जी



12. भारत का पहला मुख्य निर्वाचन आयुक्त ?


(A) डॉ॰ नगेन्द्र सिँह


(B) सुकुमार सेन √


(C) आर. के. त्रिवेदी


(D) टी. स्वामीनाथन




No comments:

Post a Comment

Latest post

Eklavya

विद्या प्रबोधिनी कोल्हापूर : CLICK HERE राष्ट्रनिर्माण प्रबोधनी : CLICK HERE स्पर्धाशाही acadeny : CLICK HERE रयत प्रबोधनी : CLICK HERE सारथ...