Q1 दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?
उत्तर अलाउद्दीन खल्जी
Q2 दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था?
उत्तर इंडियन ओपिनियन
Q3 दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?
उत्तर फारसी
Q4 भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ ?
उत्तर हरिपुरा
Q5 मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है ?
उत्तर बालाजी विश्वनाथ
Q6 इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर एस. एन. बनर्जी
Q7 दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था?
उत्तर सी.एफ.एण्ड्रूज
Q8 कितने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?
उत्तर महात्मा गाँधी ने
Q9 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
उत्तर राजेंद्र प्रसाद
Q10 भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?
उत्तर माउंटबेटन योजना
No comments:
Post a Comment