Tuesday 21 April 2020

Important Questions

प्रश्‍न 1- मांडा किस नदी पर स्थित है।
उत्‍तर - चिनाब पर ।

प्रश्‍न 2- हडप्‍पा की सभ्‍यता का प्रमुख स्‍थल रोपड किस नदी पर स्थित था ।
उत्‍तर - सतलज नदी पर ।

प्रश्‍न 3- सिन्‍धु सभ्‍यता में किस स्‍थान पर घरों में कुँओं के अवशेष मिले ।
उत्‍तर - मोहनजोदडों में ।

प्रश्‍न 4- सिन्‍धु सभ्‍यता की प्रमुख फसल कौन सी थी।
उत्‍तर - जौ एवं गेहूँ ।

प्रश्‍न 5- हडप्‍पा की समकालीन सभ्‍यता रंगपुर कहॉं है।
उत्‍तर - सौराष्‍ट्र में ।

प्रश्‍न 6- हडप्‍पा और मोहनजोदडों की खोज किसने कराई ।
उत्‍तर - सर जॉन मार्शल ने ।

प्रश्‍न 7- सिन्‍धु सभ्‍यता के लोग सबसे ज्‍यादा किस देवता पर विश्‍वास करते थे ।
उत्‍तर - मातृशक्ति ।

प्रश्‍न 8- हडप्‍पा की सभ्‍यता में मोहरे किससे बनी थी ।
उत्‍तर - सेलखडी से ।

प्रश्‍न 9- किस स्‍थान से नृत्‍य मुद्रा वाली स्‍त्री की कांस्‍य मूर्ति प्राप्‍त हुई ।
उत्‍तर - मोहन जोदडों से ।

प्रश्‍न 10- मोहन जोदडों इस समय कहॉं स्थित है।
उत्‍तर - सिन्‍ध, पाकिस्‍तान ।

प्रश्‍न 11- अद्वैतवाद का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया ।
उत्‍तर - शंकराचार्य ने ।

प्रश्‍न 12- विशिष्‍ट द्वैतावाद का सिद्धान्‍त किसने दिया था।
उत्‍तर - रामानुज ने ।

प्रश्‍न 13- गौतमबुद्ध का जन्‍म कब व कहॉ हुआ ।
उत्‍तर - 563 ई. पू. लुंबिनी(नेपाल) ।

प्रश्‍न 14- गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्‍ती कहॉ हुई ।
उत्‍तर - गया ( बिहार ) ।

प्रश्‍न 15- गौतम बुद्ध की मृत्‍यु कब व कहॉ हुई ।
उत्‍तर - 483 ई. पूर्व. कुशीनगर (उ.प्र.) ।

प्रश्‍न 16- गौतम बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश कहॉ दिया था ।
उत्‍तर - सारनाथ (उ.प्र.) ।

प्रश्‍न 17- बुद्ध का शाब्दिक अर्थ क्‍या है।
उत्‍तर - प्रकाशवान ।

प्रश्‍न 18- गौतम बु‍द्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिये ।
उत्‍तर - पाली भाषा में ।

प्रश्‍न 19- जातक कथाऍ किस धर्म से सम्‍बन्धित है।
उत्‍तर - बौद्ध धर्म से ।

प्रश्‍न 20- जैन धर्म के अनुसार कुल कितने तीर्थकर हुए ।
उत्‍तर - 24 ।

प्रश्‍न 21- पुर्तगालीयों ने अंग्रेजों को बम्‍बई दहेज के रूप में किस वर्ष दिया था।
उत्‍तर - 1661 ई. में।
प्रश्‍न 22- भारत में सबसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाले यूरोपीय कौन थे।
उत्‍तर - पुर्तगाली।

प्रश्‍न 23- पुर्तगाली साम्राज्‍य का वास्‍तविक संस्‍थापक किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - अल्‍बुकर्क।

प्रश्‍न 24- किस बंगाल के नवाब के समय प्‍लासी का युद्ध हुआ था।
उत्‍तर - सिर्रजुद्दिला।

प्रश्‍न 25- पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों की हार का सबसे अधिक लाभ किसकों मिला।
उत्‍तर - ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी को।

प्रश्‍न 26- मुगल साम्राज्‍य के अंतर्गत आने वाले प्रांतो में सर्वाधिक संपन्‍न राज्‍य कौन था।
उत्‍तर - बंगाल।

प्रश्‍न 27- इजारेदारी प्रथा किसने शुरू की।
उत्‍तर - मुर्शीद कुली खां।

प्रश्‍न 28- खेती के लिए किसानों को किसने अग्रिम ऋण देना शुरू किया।
उत्‍तर - तकाबी ऋण।

प्रश्‍न 29- किसके शासन काल में बंगाल भारत का स्‍वर्ग कहा जाने लगा।
उत्‍तर - अलीवर्दी खां।

प्रश्‍न 30- किसने सरकारी खजाने का ट्रांसफर मर्शिदाबाद से कलकत्‍ता किया।
उत्‍तर - वारेन हेस्टिंग्‍स।

प्रश्‍न 31- किस एक्‍ट के बाद वारेन हेस्टिंग्‍स को बंगाल गर्वनर जनरल बनाया गया।
उत्‍तर - रेग्‍यूलेटिंग एक्‍ट।
प्रश्‍न 32- प्रत्‍येक जिले में एक दीवानी तथा फौजदारी न्‍यायलय की स्‍थाना किसने की।
उत्‍तर - वारेन हेस्टिंग्‍स।

प्रश्‍न 33- 1773 ई. के रेग्‍यूलेटिंग एक्‍ट के तहत वारेन हेस्टिंग्‍स ने कहां सुप्रीम कोर्ट का गठन किया।
उत्‍तर - कोलकाता।

प्रश्‍न 34- द एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्‍थापना किसने की।
उत्‍तर - 1784 में विलियम जोंस ने।

प्रश्‍न 35- किस गर्वनर जनरल पर ब्रिटिश पार्लियामेंट में महाभियोग चलाया गया।
उत्‍तर - वारेन हेस्टिंग्‍स । बाद में इसे दोषमुक्‍त कर दिया गया।

प्रश्‍न 36- किस एक्‍ट के विरोध के कारण वारेन हेस्टिंग्‍स पर महाभियोग चला।
उत्‍तर - पिट्स इंडिया एक्‍ट (1784 ई.)। इस एक्‍ट के विरोध में जब उसने इस्‍तीफा दिया और इंग्‍लैंड पहुंचा तो उस पर महाभियोग चला।

प्रश्‍न 37- बोर्ड ऑफ रेवन्‍यु की स्‍थाना किसके काल में हुई।
उत्‍तर - वारेन हेस्टिंग्‍स।

प्रश्‍न 38- लॉर्ड कार्नवालिस के समय अंग्रेजों से तृतीय आंग्‍ल-मैसूर युद्ध किससे साथ हुआ।
उत्‍तर - टीपू सुल्‍तान।

प्रश्‍न 39- स्‍थायी बंदोबस्‍त कब और किसने की।
उत्‍तर - 1793 ई. में लॉर्ड कार्नवालिस ने।

प्रश्‍न 40- लॉर्ड कार्नवालिस ने जिला फौजदारी न्‍यायालयों को समाप्‍त कर कौन सी आदालतें शुरू की।
उत्‍तर - भ्रमण करने वाली अदालत। (बंगाल में तीन और बिहार में एक)

No comments:

Post a Comment

Latest post

BIS Recruitment 2024

BIS Recruitment : BIS Bharti 2024 भारतीय मानक ब्युरो नवीन नोकरी भरती जाहिरात प्रकाशित झाली आहे. या भरती प्रक्रियेमध्ये एकूण 345 रिक्त असणाऱ्...