Friday, 11 October 2019

Current Affairs Questions

प्रश्‍न –  केंद्र सरकार ने गंगा को प्रदूषण से बचाने हेतु दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत जितने राज्यों को 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश  जारी किए है?
उत्‍तर  - 11

प्रश्‍न – भारत में पहली बार जिस क्रिकेटर ने 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है?
उत्‍तर - हरमनप्रीत कौर

प्रश्‍न – भारत सरकार ने उर्जा उत्पादन संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए जिस पोर्टल की शुरुआत की है?
उत्‍तर - PRAKASH

प्रश्‍न – टेलीग्राम ने टॉप चैनलों में किस चैनल को शामिल किया है?
उत्‍तर - टारगेट अड्डा

प्रश्‍न – किस दिन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है?
उत्‍तर - 05 अक्टूबर

प्रश्‍न – भारत के जिस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है?
उत्‍तर - अविनाश साबले

प्रश्‍न – भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से जितने विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गये है?
उत्‍तर - 200

प्रश्‍न –  हाल ही में विश्व का सबसे ज़हरीला कवक (Poison Fire Coral) जिस देश के सुदूर उत्तर में पहली बार देखा गया है?
उत्‍तर - ऑस्ट्रेलिया

प्रश्‍न –  हाल ही में ओडिशा के जिस पार्क में एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस (Elephant Endotheliotropic Herpes Viruses) के कारण पाँच हाथियों की मृत्यु हो गई?
उत्‍तर - नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क

प्रश्‍न – हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित रातापानी टाइगर रिज़र्व के कोर और बफर क्षेत्रों की स्थिति को अंतिम रूप देने हेतु गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है?
उत्‍तर - मध्य प्रदेश सरकार

प्रश्‍न – भारत और मंगोलिया के बीच 14 दिन का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट का 14वाँ संस्करण जिस राज्य के बाकलोह में आयोजित किया जा रहा है?
उत्‍तर - हिमाचल प्रदेश

No comments:

Post a Comment